Site icon SHABD SANCHI

Semal Bark Benefits: सेमल की छाल से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत बाल

Semal Bark Benefits

Semal Bark Benefits

Semal Bark Benefits for Skin and Hair: सेमल के वृक्ष को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इस वृक्ष के पत्ते, फूल और छाल, सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। अगर सेमल की छाल (Semal ki Chaal ke Fayde) की बात करें, तो यह त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है। इतना ही नहीं, सेमल की छाल कई बीमारियों को भी दूर करने में मदद करती है।

Semal Bark Benefits

आयुर्वेद में कई बीमारियों का इलाज करने के लिए सेमल की छाल का उपयोग किया जाता है। आप त्वचा और बालों पर भी सेमल की छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं त्वचा और बालों पर सेमल की छाल कैसे लगाएं?

सेमल की छाल को स्किन पर कैसे लगाएं?

बालों पर सेमल की छाल को कैसे करें इस्तेमाल ?

Exit mobile version