Semal Bark Benefits: सेमल की छाल से मिलेगी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत बाल

Semal Bark Benefits

Semal Bark Benefits for Skin and Hair: सेमल के वृक्ष को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इस वृक्ष के पत्ते, फूल और छाल, सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। अगर सेमल की छाल (Semal ki Chaal ke Fayde) की बात करें, तो यह त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है। इतना ही नहीं, सेमल की छाल कई बीमारियों को भी दूर करने में मदद करती है।

Semal Bark Benefits
Semal Bark Benefits

आयुर्वेद में कई बीमारियों का इलाज करने के लिए सेमल की छाल का उपयोग किया जाता है। आप त्वचा और बालों पर भी सेमल की छाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं त्वचा और बालों पर सेमल की छाल कैसे लगाएं?

सेमल की छाल को स्किन पर कैसे लगाएं?

  • सेमल वृक्ष की छाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
  • सेमल की छाल कील-मुंहासों, दाग-धब्बों और फोड़े-फुंसियों से भी छुटकारा दिलाती है।
  • सेमल की छाल का उपयोग गहरे जख्म या चोट को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • इसके लिए आप सेमल की छाल लें।
  • इन्हें बारीक पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इसमें पानी या गुलाब जल डालें।
  • फिर इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं।
  • करीब आधे घंटे बाद उस पेस्ट को पानी से साफ कर लें।
  • सप्ताह में 2-3 बार त्वचा पर सेमल की छाल का पाउडर लगाने से आपको काफी लाभ मिलेगा।

बालों पर सेमल की छाल को कैसे करें इस्तेमाल ?

  • सिर्फ स्किन पर ही नहीं, बालों पर भी सेमल की छाल का उपयोग किया जा सकता है।
  • इसके लिए आपको बस सेमल की छाल का पाउडर बना लें।
  • उसके बाद इसमें आंवला, शिकाकाई पाउडर और दही मिलाएं।
  • आप चाहें तो इस पेस्ट में थोड़ा-सा पानी और सेमल के फूलों का पाउडर भी मिला सकते हैं।
  • अब इसे अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • 20-30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • बालों पर सप्ताह में एक बार सेमल की छाल का पाउडर लगाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *