खुद को अवतार बताने वाला पाखंडी हुआ गिरफ्तार प्रलय की भविष्यवाणी से डराने का लगा आरोप

Person accused of posing as an avatar, image used to illustrate arrest over alleged doomsday prediction claims

Viral News: एबो नोआ के नाम से मशहूर इवांस एशुन इन दिनों काफी चर्चा में हैं क्योंकि वो खुद को ‘अवतार’ बताते हैं और 25 दिसंबर 2025 को उन्होंने वैश्विक बाढ़ की भविष्यवाणी की थी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी पर 25 दिसंबर बीत जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

हथकड़ी पहने एबो नोआ की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई वायरल हो गई और लोग जानने को उत्सुक हो उठे कि बाबा को कहाँ से गिरफ्तार किया गया है तो हम आपको बता दें कि नोआ को घाना पुलिस सेवा की विशेष साइबर टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है ये खुलासा भी हुआ है कि वो मीडिया में सुर्खियाँ बटोरने के लिए झूठी भविष्यवाणी किया करते थे।

कैसे फैलाई अफवाह :-

दरअसल एक वायरल वीडियो में एबो नोआ ने दावा किया था कि, ईश्वर ने उसे बताया है कि पूरी दुनिया में भारी बारिश और बाढ़ आएगी जिससे भयंकर विनाश होगा और 25 दिसंबर, 2025 को सृष्टि का अंत हो जाएगा। आगे की उसकी बातें ,हज़रत नूह अलैहिस्सलाम  की याद दिलाती हैं उसने कहा की सृष्टि के रचयिता ने उसे दुनिया को बचाने का ज़िम्मा सौंपा है इसलिए उसने 10 नावें बना ली हैं ,ये सब सुनकर लोग उसे कोई पुण्य आत्मा समझने लगे थे।हालाँकि ये किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाली बातें हैं और पुलिस पूछताछ में पता चला कि जिन नावों को वो अपना बता रहे थे वो उनकी हैं हीं नहीं।

32 हज़ार लोगों ने किया बाबा को फॉलो :-

हैरानी की बात तो ये है कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनका नाम ‘एबो जीसस’ लिखा है और इनके क़रीब 32,000 फॉलोअर्स हैं। पिछले साल अगस्त में ही इसने यूट्यूब पर “क्या होगा और कैसे होगा” टाइटल डालकर एक वीडियो पोस्ट किया था और जी भरके दुनिया की तबाही के दावे किए थे और उससे बचना का एक ही तरीक़ा बताया था वो था उनकी नाव में सवार हो जाना वो भी तीन साल साल तक क्योंकि उनके दावों के मुताबिक ये बाढ़ तीन साल तक रहने वाली थी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Facebook: shabdsanchi

Instagram: shabdsanchiofficial

YouTube: @shabd_sanchi

Twitter: shabdsanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *