रीवा संभाग की क्रिकेट टीम के चयन के लिए 01 मार्च को ट्रायल

Selection for selection of Rewa Commissioner's cricket team

Selection for selection of Rewa Commissioner’s cricket team: रीवा। ग्वालियर में खेली जाने वाली स्व० एम० वाय० मेमोरियल अंतरसंभागीय किकेट प्रतियोगिता (सीनियर) में भाग लेने वाली रीवा संभाग की क्रिकेट टीम के चयन के लिए 01 मार्च को प्रातः 11 बजे से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम रीवा में ओपेन ट्रायल आयोजित किया गया है। ट्रायल में जिले के उपयुक्त व सक्षम खिलाडी शामिल हो सकते हैं। साथ ही जो खिलाड़ी अंडर-22 के ट्रायल में शामिल हो चुके हैं, लेकिन रीवा डिवीजन की टीम में चयनित नहीं हो पाया है, वो सीनियर ट्रायल में शामिल नहीं हो सकते हैं। ट्रायल में भाग लेने वाले सभी नये खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र एवं पिछले 3 वर्षों की मूल अंकसूचियाँ अवश्य साथ में लेकर जाएं। इसके अभाव में उन्हे ट्रायल में भाग नहीं लेने दिया जायगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *