सीजिंग एजेंट की चाकू मारकर हत्या, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और उसका प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

Police and civilians moving a body on a stretcher at night, illustrating a crime scene response.

इंदौर। एमपी के इंदौर में सीजिंग एजेंट की चाकू मारकर हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और उसका प्रेमी समेत 4 लोगो को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान यश पिता प्रदीप भान, निवासी द्वारकापुरी के रूप में हुई है। हमलावरों ने युवक के शरीर में चाकू से कई बार किए थें। घायल युवक को ईलाज के लिए उसका साथी अस्पताल ले गया, लेकिन युवक की मौत हो गई।

यह थी घटना

जानकारी के तहत सोमवार रात करीब डेढ़ बजे युवती चारू परदेशी, उसके बॉयफ्रेंड रोहित और उनके दो साथियों ने फूटी कोठी के पास यश को मिलने बुलाया। इस दौरान यश के साथ उसका दोस्त विक्रम भी मौजूद था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने यश पर तीन से अधिक बार चाकू से वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल यश को दोस्त विक्रम नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवती चारू परदेशी, रोहित को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद आरोपियों के साथी पीयूष और ईश्वर को भी पकड़ा है।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है चारू

हत्या के आरोप में पकड़ी गई चारू परदेशी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है। उसके कई सोशल मीडिया में 54 हजार फॉलोअर है। बताया जाता है कि यह विवाद एक दिन पहले एक गोमटी से शुरू हुआ था। जंहा सिगरेट पीने के दौरान विवाद हो गया, चूकि सभी एक दूसरे के परिचित थें, ऐसे में विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार की रात यश को वे बुलाए थें। बातचीत के दौरान विवाद हुआ और यश पर चाकू से हमला कर दिए, बहरहाल पुलिस इस हत्या मामले की जांच में जुट गई है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *