Seema Haider News : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में रह रहें पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान मिला था। जिसके बाद नेपाल के रास्ते से भारत में घुसने वाली पाकिस्तान की सीमा हैदर की मुश्किल भी बढ़ गई। इधर, ATS की जाँच शुरू हुई तो उधर सीमा हैदर अस्पताल पहुँच गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है।
क्या Seema Haider को छोड़ना होगा देश?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए समय दिया था, जो आज गुरुवार को पूरा हो गया। भारत छोड़ने वाले पाकिस्तानी नागरिकों का अटारी वाघा बॉर्डर पर जमावड़ा लग गया है। इस बीच कई पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ने से इनकार कर दिया। तो वहीं, इस मामले में पाकिस्तान की सीमा हैदर को ATS की जाँच के बाद राहत मिल गई है।
Seema Haider को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा
जैसे ही भारत सरकार ने भारत में रह रहें पाकिस्तानी नागरिको को देश छोड़कर अपने मुल्क वापस जाने का आदेश दिया तब से अवैध रूप से भारत में रह रही सीमा हैदर भी मुश्किल पड़ गई। एटीएस की जाँच के घेरे में सीमा हैदर भी थी। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि एटीएस ने जाँच पूरी कर ली है। अभी तक की जांच में सीमा हैदर को लेकर कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है। इसलिए सीमा हैदर को भारत छोड़कर जाने का आदेश नहीं मिला है।
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा, “सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था। बाद में उसने भारतीय नागरिक सचिन मीना से नेपाल और भारत दोनों जगह हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। सीमा 18 मार्च को सचिन के बच्चे की मां भी बनी। जिसका नाम ‘भारती’ रखा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटी का जन्म प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है।”
सीमा हैदर की बेटी बीमार है
दरअसल, ATS जाँच के बीच सीमा हैदर अस्पताल पहुँच गई। जिससे सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि सीमा हैदर संदिग्ध है और वह जाँच से डर गई। दरअसल, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा की बेटी की तबीयत खराब है, इसलिए वह अस्पताल बेटी के इलाज के लिए गई थी। सीमा ने कुछ दिन पहले सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया है।
Also Read : PM Modi High Level Meeting : पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा -‘टारगेट व टाइम तय करे सेना’