Seema Haider New Born Baby Nationality: साल 2023 में पाकिस्तान से एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आई थी. उसका नाम है सीमा हैदर (Seema Haider) जिसे सब जानते हैं. सीमा ने नेपाल में ही नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) से शादी कर ली थी. दोनों को PUBG गेम खेलते-खेलते प्यार हुआ था. हालांकि भारत सरकार ने अबतक न तो सीमा को भारत की नागरिकता दी और ना ही दोनों की शादी को मान्यता फिर भी दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ रहते हैं.

सचिन और सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया है. 17 मार्च को सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया जो उनकी पांचवी संतान है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर से उसे 4 बच्चे हुए थे. इन बच्चों को भी भारत की नागरिता नहीं मिली है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि सीमा हैदर और सचिन की बच्ची को भारत की नागरिता (Will Seema Haider and Sachin’s daughter get Indian citizenship or not? )मिलेगी या नहीं?
सीमा हैदर और सचिन की बच्ची को भारत की नागरिता मिलेगी?
Seema Haider and Sachin’s daughter will get Indian citizenship: भारत का कानून कहता है कि भारत में जन्म लेने वाले बच्चे को भारत की नागरिकता मिलेगी। फिर चाहे बच्चे के पिता विदेशी हों या मां. लेकिन इस प्रावधान के तहत यह भी कहा गया है कि अगर बच्चे के माता-पिता में से कोई अवैध तरीके से भारत में रह रहा है तो उस बच्चे को नागरिता नहीं मिलेगी। ऐसी कंडीशन में माता या पिता के पास पासपोर्ट होना जरूरी है. सीमा हैदर इन शर्तों को पूरा नहीं करतीं, वे गलत तरीके से भारत में आई हैं, अगर वो पासपोर्ट के साथ भारत आती तो उनकी बेटी को जन्म के साथ ही भारत की नागरिता मिल जाती।
सीमा हैदर और सचिन मीणा की बच्ची को तबतक भारत की नागरिता नहीं मिलेगी जबतक की सीमा यह न साबित कर दे कि वह भारत वैधानिक तरीके से आई थीं. अभी भी सीमा हैदर का केस कोर्ट में चल रहा है जिसपर फैसला आना बाकी है. ऐसा देखा गया है कि सीमा हैदर के प्रति भारत सरकार का रुख नरम है, वरना पाकिस्तान से गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने वालों को तुरंत वापस लौटा दिया जाता है या जेल में बंद कर दिया जाता है.
सीमा हैदर भारत कैसे आई?
सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ पहले पाकिस्तान से दुबई गईं। दुबई से वह हवाई मार्ग के जरिए नेपाल पहुँचीं। नेपाल पहुँचने के बाद वह और सचिन 10 मार्च 2023 को काठमांडू में एक होटल में मिले। यह उनकी पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी। नेपाल में सचिन के साथ समय बिताने के बाद, वह अपने चार बच्चों (राज, प्रियंका, मुन्नी, और परी) को लेकर नेपाल-भारत सीमा पार कर भारत में दाखिल हुईं। यहाँ से वह सीधे ग्रेटर नोएडा पहुँचीं, जहाँ सचिन के साथ रहने लगीं। सीमा और सचिन ने 12 मार्च 2023 को नेपाल के एक मंदिर में शादी कर ली थी, जो उनकी पहली मुलाकात के दौरान हुई। भारत आने के बाद उन्हें और उनके बच्चों को अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में जमानत मिल गई। अब वह सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं और हाल ही में मार्च 2025 में उनकी और सचिन की एक बेटी का जन्म हुआ है।