सीमा हैदर के मां बनने पर पूर्व पति ने क्या कहा? जानें

seema haidar

Seema Haider News: पाकिस्तान से सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने यूट्यूब पर एक वीडियो डाली है, जिसमें उन्होंने सीमा और सचिन के नवजात बच्चे को ‘नाजायज’ करार दे दिया.

Seema Haider hindi News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा के घर खुशखबरी आई है. जो कि एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुका है। बीते 18 मार्च की सुबह नोएडा के एक अस्पताल में सीमा हैदर ने एक बेटी को जन्म दिया. इस खुशी में एक ओर जहां सीमा-सचिन का परिवार खुशी से झूम रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने नाराजगी जाहिर की है. गुलाम हैदर ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नवजात बच्ची को ‘नाजायज’ ठहरा दिया। साथ ही, सीमा के वकील और मुंहबोले भाई ए.पी. सिंह पर भी निशाना साधा। गुलाम ने कहा कि वह ‘नाजायज औलाद’ के जन्म लेने पर बधाई देते हुए भारत को बदनाम कर रहे हैं.

गुलाम ने आगे कहा कि ‘ऐसे भाई पर लानत है, जो नाजायज औलाद होने पर बधाई दे रहा है. सीमा हैदर के पूर्व पति भारत सरकार से एक बार फिर सीमा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. गुलाम ने वीडियो में कहा कि वह दो साल से अपने बच्चों से मिलने के लिए तरस रहा है. उसने आरोप लगाया कि सीमा बिना तलाक लिए सचिन से शादी कैसे कर सकती है?

फैसले से नाराज है सीमा की बहन

उसने कहा कि ‘अब उसने नाजायज बच्चे को जन्म दिया है, वह चाहे जहां भी रहे, लेकिन मेरे चार बच्चे मुझे सौंप दे। गुलाम ने भारतीय प्रशासन पर भी सवाल उठाए और कहा कि पुलिस इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है. गुलाम ने दावा किया कि सीमा की बहन रीमा भी उसके इस फैसले से नाराज है. उसने कहा कि ‘रीमा से मेरी बात होती है. उसने भी कहा था कि यदि सीमा पाकिस्तान लौट आए, तो हम उसे फिर से अपना लेंगे, लेकिन सचिन को हम जीजा नहीं मानेंगे.

बच्चों से मिलने की लगाई गुहार

गुलाम हैदर ने भारत सरकार से भी गुहार लगाते हुए कहा कि ‘मैंने दो साल से अपने बच्चों को देखा. उनकी आवाज भी नहीं सुनी. सीमा जो चाहे वो खुलेआम कर रही है. क्या उसे वहां रोकने वाला कोई नहीं है? गुलाम ने कहा कि उसकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी और अपने बच्चों को वापस पाने के लिए वह हर संभव प्रयास करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *