धरती पर पूर्ण सूर्यग्रहण का यह शानदार नजारा तो लाखों लोगों ने देखा, लेकिन अंतरिक्ष से यही सूर्य ग्रहण कैसा दिखता है? अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया। नासा ने बताया की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर एस्ट्रोनॉट्स ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा।
Solar Eclipse: अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कई हिस्सों में 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण का हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। जैसे ही चन्द्रमा ने सूरज को पूरी तरह से ढंकना शुरू किया, उसे देखकर सारे लोग अभिभूत रह गए. धरती पर सूर्य ग्रहण का यह अद्भुत नजारा तो लाखों लोगों ने देखा, लेकिन भला अंतरिक्ष से यही सूर्य ग्रहण कैसा दिखता है? अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया।
नासा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर स्ट्रोनॉट्स ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। इस दौरान फ्लाइट इंजीनियर्स मैथ्यू डोमनिक और जेनेट एप्स स्पेस स्टेशन के अंदर से ही चांद की धरती पर परछाई की तस्वीर खींच रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे. यह स्पेस स्टेशन कनाडा से 418 किलोमीटर ऊपर घूम रहा था. चांद की परछाई भी साथ में ही न्यूयार्क से लेकर न्यूफाउंडलैंड के बीच घूम रही थी. स्पेस स्टेशन ने इस अवधि के दौरान 90 प्रतिशत घटना घटना को कैप्चर किया।
नासा ने शेयर की गई वीडियो में चांद की परछाई धरती पर दिखाई दे रही है. दुनियाभर में हर 11 से 18 महीने में कहीं न कहीं पूर्ण सूर्यग्रहण होते हैं, लेकिन वे अक्सर लाखों लोगों से नहीं टकराते अमेरिका को आखिरी बार इसका 2017 में यह नजारा देखने को मिला थाा और दूसरा 2045 में देखने को मिलेगी।