Mohan Bhagwat : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की बढ़ाए गई सुरक्षा,जाने क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

Mohan Bhagwat : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उन्हें Z+ से भी कड़ी सुरक्षा दी जाएगी। संघ प्रमुख की सुरक्षा Z+ से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कर दी गई है। जाहिर है, भागवत अब पहले से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहेंगे।

क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया है। समीक्षा बैठक में पता चला कि बीजेपी शासित राज्यों में भागवत की सुरक्षा कड़ी है, लेकिन गैर बीजेपी शासित राज्यों में उनकी सुरक्षा में ढिलाई बरती गई है। संभावित खतरे के बाद यह फैसला लिया गया।

मोहन भागवत की सुरक्षा में अपडेट की जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख को सिर्फ खास तौर पर डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टर में ही यात्रा करने की इजाजत होगी। आपको बता दें कि फिलहाल उनकी सुरक्षा में CISF के जवान तैनात हैं।

कैसी होती है ASL सुरक्षा?..

ASL लेवल की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी स्थानीय एजेंसियों जैसे जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और दूसरे विभागों को देनी होती है। एएसएल स्तर की सुरक्षा में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है।

Read Also : MP: इन जिलों में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक कॉलेज

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को एएसएल सुरक्षा मिलती है। Mohan Bhagwat

गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत की सुरक्षा जेड प्लस से बढ़ाकर एएसएल (एडवांस्ड सिक्योरिटी लाइजन) कर दी है। अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसी ही सुरक्षा मिलेगी। आपको बता दें कि एएसएल सुरक्षा पीएम और गृह मंत्री को दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख भागवत की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला कुछ दिन पहले ही फाइनल हुआ है। अभी तक उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *