Site icon SHABD SANCHI

मैहर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा व्यवस्था में चूक

Security lapse of RSS chief Mohan Bhagwat in Maihar

Security lapse of RSS chief Mohan Bhagwat in Maihar

Security lapse of RSS chief Mohan Bhagwat in Maihar: मैहर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के दौरान एक युवक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन की घटना सामने आई है। बतादें कि गुरुवार सुबह 11 बजे भागवत रेल मार्ग से मैहर पहुंचे, यहां से वे विशेष सुरक्षित कार से रीवा जाने वाले थे। पुलिस ने भागवत की सुरक्षा को देखते हुए रीवा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा रखी थी।

लेकिन स्टेट बैंक चौराहे पर भीरू साकेत नाम का 21 वर्षीय युवक पुलिस से अभद्रता करते हुए उनके सुरक्षा घेरे को तोड़कर भाग निकला। जिसकी सूचना पुलिस ने वायरलेस पर जारी की। कुछ ही देर में उसे घंटाघर के पास से पकड़ लिया गया। आरोपी भीरू साकेत निवासी ग्राम गिरगिटा मैहर को पूछताछ के लिए मैहर थाने लाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version