Chhattisgarh Naxalites killed : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़, 9 नक्सली सोये मौत की नीद।

Chhattisgarh Naxalites killed : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान अभी भी जारी है। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पश्चिम बस्तर संभाग में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बल भी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।

65 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी

मीडिया सूत्रों और सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जंगल के क्षेत्रफल में 65 नक्सलियों के छिपे होने अनुमान लगाया जा रहा था। सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अभियान चलाया।

अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस पार्टी से पूरी जानकारी ली जाएगी। बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

नक्सलियों की सूचना पर जवान रात में ही रवाना हुए थे।

दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने दैनिक भास्कर को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की ओर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को रात में सर्चिंग ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

जवानों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों को घेर लिया।

सेना के एक अधिकारी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जवान जब नक्सलियों के क्षेत्र में घुसे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। सुबह से ही दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है।

Read Also : http://Supreme Court : जाति जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा अब यह नीतिगत मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *