Site icon SHABD SANCHI

Secret of Alia Bhatt’s Fitness: क्या है आलिया भट्ट की ग्लैमरस लाइफस्टाइल का हेल्दी राज

Secret of Alia Bhatt’s Fitness

Secret of Alia Bhatt’s Fitness

Secret of Alia Bhatt’s Fitness: जब कभी हम बॉलीवुड सितारों की बात करते हैं तो अक्सर हमें यह लगता है कि आखिर यह लोग क्या खाते हैं? हम में से कई लोग यह समझते हैं कि बॉलीवुड सितारे विदेशी खाना ही खाते होंगे, परंतु क्या आप जानते हैं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बॉलीवुड के सितारे बहुत ही साधारण और हेल्दी खाना खाते हैं। और इन सभी में सबसे टॉप पर है आलिया भट्ट। जी हां, आलिया भट्ट अपनी डाइट को काफी हेल्दी तरीके से मेंटेन करती है और उनकी सबसे फेवरेट डिश है दही-चावल।

Secret of Alia Bhatt’s Fitness

आपको भी सुनकर हैरानी होगी कि इतनी बड़ी हीरोइन को इतना साधारण खाना कैसे पसंद है। परंतु यही सत्य है। आलिया भट्ट ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि दही चावल उनका फेवरेट कंफर्ट फूड है। उन्हें दही चावल न केवल स्वादिष्ट लगते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतरीन भी है। और दही चावल को लेकर कई डाइटिशियन भी सिद्ध कर चुके हैं कि यह कंफर्ट फूड (curd rice benefits)होने के साथ-साथ सेहत का खजाना है और आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

कैसे बनाएं सही विधि से हेल्दी दही-चावल

और पढ़ें: Paresh Rawal The Taj story Teaser Controversy: एक ऐसा टीज़र जो इतिहास पर सवाल खड़ा करता है?

दही-चावल खाने के क्या लाभ होते हैं

Exit mobile version