PM Modi ने Indira Gandhi का रिकॉर्ड तोडा, मगर नेहरू को नहीं पाएंगे टक्कर!

Second longest serving Prime Minister of India: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बन गए हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के 4077 दिनों (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में 4078 दिन पूरे किए।

नरेंद्र मोदी ने 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और फिर 26 मई 2014 से भारत के प्रधानमंत्री बने। इस तरह, वह 24 साल से अधिक समय तक राज्य और केंद्र में चुनी हुई सरकार के मुखिया के रूप में कार्य करने वाले पहले भारतीय नेता बन गए हैं। वह स्वतंत्रता के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं और साथ ही पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए और सबसे लंबे समय तक इस पद पर बने रहे।

मोदी के अन्य रिकॉर्ड

PM Modi Records: नरेंद्र मोदी भारत के एकमात्र नेता हैं जिन्होंने लगातार छह चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव 2002, 2007 और 2012 में, तथा लोकसभा चुनाव 2014, 2019 और 2024 में यह उपलब्धि हासिल की।


नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे पीएम मोदी?

Will PM Modi be able to break Nehru’s record: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भले इंदिरा गांधी से दूसरी सबसे ज्यादा दिन तक पीएम रहने का ख़िताब अपने नाम कर लिया है लेकिन अभी वो भारत के सबसे ज्यादा दिन तक पीएम रहने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं और शायद उनके रिकॉर्ड को तोड़ भी नहीं सकेंगे।

देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू 5 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक यानी लगातार कुल 6126 दिन तक इस पद पर रहे। पीएम मोदी ने बतौर पीएम 4078 दिन पूरे किए हैं. यानी मोदी नेहरू से 2048 दिन पीछे हैं और उनके तीसरे कार्यकाल को पूरा होने में सिर्फ 1410 दिन बाकी हैं। पीएम मोदी अपने तीन टर्म पूरे करने के बाद भी नेहरू से 668 दिन पीछे रहेंगे यानी लगभग एक साल, ये बात अलग है कि अगर 2029 का चुनाव मोदी ही जीतते हैं और चौथी बार प्रधान मंत्री बनते हैं तो फिर नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चौथे कार्यकाल का पहला साल ही काफी रहेगा। पीएम मोदी ने एक मामले में नेहरू की बराबरी कर ली है और वो है लगातार तीन बार चुनाव जीतना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *