Site icon SHABD SANCHI

AAP Candidates Second List: कांग्रेस के साथ गठबंधन के विफल होते ही AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

AAP Candidates Second List News :आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए है। आपको बता दे कि इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस और आमआदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बात चल रही थी। हालंकि सीटों के बटवारें को लेकर बात नहीं बन सकी.

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/train-accident-18-conspiracies-to-overturn-the-train-in-40-days-who-is-plotting/

हरियाणा चुनाव से पूर्व AAP की दूसरी लिस्ट सामने आ गई है। इसमे 9 उम्मीदवारों के नाम घोसित किये गए है। अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लग चुकी है।

सोमवार को AAP की पहली लिस्ट आई थी। इसमें आमआदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का एलान किया था। दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से

सोमवार को AAP की पहली लिस्ट आई थी। इसमें आमआदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का एलान किया था। दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया सेसे मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से आबास चंदेला का नाम है।

विफल रही गठबंधन पर चर्चा

इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस और आमआदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर चर्चा चल रही थी लेकिन सीटों के बटवारें को लेकर बात नहीं बन सकी। इस बीच AAP की तरफ से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई। इस लिस्ट में 11 ऐसे नाम है जो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

यह भी देखें :https://youtu.be/NCzdgIiSO24?si=sxl9KZ_E6csKNRoV

Exit mobile version