आज से F&O ट्रेडिंग के नए नियम! अब रिटेल ट्रेडर्स नहीं फंसेंगे इनके जाल में?

Future & Option New Rules: फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में कई मेन्युपुलेशन की रिपोर्ट के बाद SEBI ने आज यानी 1 अक्टूबर से नए नियम लागू किये हैं, जिनके बाद F&O में ट्रेड करने वाले रिटेल ट्रेडर बड़ा अमाउंट डालकर मोमेंटम अपनी ओर शिफ्ट करने वाले बड़े खिलाड़ियों के जाल में नहीं फंसेगे.

Retail Traders के बचाव में है नियम

SEBI ने इंडेक्स डेरिवेटिव्स में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सख्त नियम बनाए हैं, जो आज से लागू होंगे. बाजार की स्थिरता के लिए बड़ी पोजीशन से अक्सर वोलाटिलिटी बढ़ती है, इस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से किए गए इस कदम से फ्यूचर एंड ऑप्शन की हाई बेट वाली दुनिया में ट्रेडर्स के एक्सपायरी के दिनों में काम करने के तरीके में बदलाव आएगा. अब बड़ी पोज़ीशन के दम पर एफएंडओ में एक्सपायरी के दिन मेन्युपुलेशन करना संभव नहीं हो सकेगा. इस मेन्युपुलेशन का सबसे अधिक नुकसान रिटेल ट्रेडर्स को होता है, जिसके बचाव के लिए सेबी ने यह नया नियम बनाया है.

बड़े खिलाड़ी ऐसे करते थे Trap

इंडेक्स ऑप्शंस के लिए दिन के अंत में पोज़िशन की लिमिट तय थी, लेकिन इंट्राडे एक्सपोज़र पर ढीली निगरानी रखी जाती थी. इससे कुछ इंस्टिट्यूशन्स को एक्सपायरी डे पर सट्टा पोज़िशन बनाने का मौका मिल जाता था और वे बड़ी क्वांटिटी में ट्रेड कर के मार्केट में वोलिटिलिटी पैदा करते थे. इससे रिटेल ट्रेडर्स के ऊपर और नीचे दोनो ओर की पोज़ीशन के स्टॉप लॉस या तो कट जाते थे या उन्हें और तगड़ा नुकसान होता था. SEBI ने इस मेन्युपुलेशन को रोकने के उपाय किये और नियम बनाया कि प्रत्येक इंस्टिट्यूशन के लिए इंट्राडे नेट पोज़िशन कैप 5,000 करोड़ रुपये फ्यूचर-इक्विलेंट बेसिस पर होगी.

गौरतलब है कि सेबी के नए नियमों में सख्त इंट्राडे जांच की व्यवस्था है. आज से हर संस्था के लिए इंट्राडे नेट पोज़िशन कैप 5,000 करोड़ रुपये (वायदा-समतुल्य आधार पर) होगी, जो पहले 1500 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा लॉन्ग और शॉर्ट दोनों साइड ट्रेड पर 10,000 करोड़ रुपये की ग्रोस पोज़ीशन लिमिट तय की गई.

स्टॉक एक्सचेंज अब ट्रेडिंग डे के दौरान कम से कम चार बार रैंडम पोजीशन जांच करेंगे, जिसमें अंतिम 45 मिनट में एक स्नैपशॉट भी शामिल होगा, जब ट्रेडिंग एक्टिविटी चरम पर होती है. उल्लंघनों की जांच की जाएगी और ट्रेडर्स से उनकी पोजीशन को जस्टिफाई करने के लिए कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *