UP By Election : सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग फाइनल, सपा 9 और कांग्रेस 2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

UP By Election : चुनाव आयोग ने हाल ही में झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। आयोग ने विभिन्न राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है। इसके तहत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि फिलहाल यूपी विधानसभा की 10 सीटें खाली हैं लेकिन मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, राजनीतिक दलों ने उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सीट बंटवारे का मसला सुलझा लिया है।

क्या है सीट बंटवारे का फॉर्मूला? UP By Election

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि समाजवादी पार्टी 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यूपी में 13 नवंबर को होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। वहीं मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ घोषित किए जाएंगे।

यूपी की इन 9 सीटों पर होगा उपचुनाव UP By Election

कानपुर की सीसामऊ सीट

प्रयागराज की फूलपुर सीट

मैनपुरी की करहल सीट

मिर्जापुर की मझवां सीट

अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट

गाजियाबाद सदर सीट

अलीगढ़ की खैर सीट

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट

सपा ने इन सीटों पर उतारे हैं प्रत्याशी।

अभी तक समाजवादी पार्टी ने करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), मिल्कीपुर, कटेहरी (अंबेडकरनगर), फूलपुर (प्रयागराज), मीरापुर (मुजफ्फरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

Read Also : http://harkhand Election 2024: झारखंड में 69 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी भाजपा, किसे मिलेंगी कितनी सीटें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *