Site icon SHABD SANCHI

यूथ कांग्रेस में ट्रांसजेंडर के लिए सीट आरक्षित, चल रही नामांकन प्रक्रिया

एमपी। कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए इन दिनों लगातार काम कर रही है। उसके तहत मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस में पदाधिकारियों के चुनाव होने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और मंगलवार को फार्म भरने का आखिरी दिन है। ऐसे में युथ कांग्रेस में पद प्राप्त करने वाले दावेदारों को आखिरी मौका है। जब वे अपना नामांकन दाखिल करके इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेगें।

ट्रांसजेंडर के लिए सीट आरक्षित

यूथ कांग्रेस के चुनाव में इस बार सबसे खास बात यह है कि पहली बार यूथ कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव पद पर ट्रांसजेंडर के लिए सीट आरक्षित की है। नामांकन फार्म भरने के लिए जो शर्त रखी गई है उसके तहत आवेदक की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए। वह भारत का नागरिक हो। किसी दूसरे राजनीतिक दल से न जुड़ा हो। यदि किसी दूसरे दल का सदस्य है तो उसकी सदस्यता छोड़ना होगी। इसी तरह सक्रिय सदस्य के लिए जो शर्त रखी गई है उसके तहत दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में जरूरी डाटा, लाइव फोटो, वोटर आईडी कार्ड देना होगा। अपना सर्टिफाइड मोबाइल नंबर देना होगा। एक बार जनरेट हुआ ओटीपी केवल 48 घंटे तक वैलिड रहेगा। सदस्यता शुल्क देना होगा।

Exit mobile version