अपनों की तलाश , सड़क पर बिखरी लाशें, बड़ा दर्द दे गया उन्नाव हादसा

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया . बिहार से दिल्ली जा रही बस को उन्नाव के पास एक टैंकर ने भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोंगो की मौत हो गई वही 19 लोग घायल हो गए.

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरी कोठी से मजदूरों को दिल्ली लेकर जा रही एक बस को दूध के टैंकर ने भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में 14 पुरुष , दो महिलाएं , एक लड़का और एक लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं 19 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. कुछ लोंगो की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल मोर्चरी में 18 शव रक्खे गए है. हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

योगी ने लिया घटना का संज्ञान

 सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत पहुंचाने के आदेश दिए है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए है.

खराब सड़क बनी हादसे का कारण

– सिंगल लेन पर निजी बस व ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार में आ रहे थे। जिस वजह से दोनों वाहन चालक स्टीयरिंग व्हील पर काबू नहीं रख पाए
– उन्नाव-हरदोई मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे है। उन्नाव से सफीपुर तक सड़क काफी खराब है। हादसे के वक्त बस का एक हिस्सा गड्ढे में घुसने से वह तिरछी हो गई और ट्रक बस को चीरकर निकल गया
– बस में क्षमता से अधिक सवारियां थीं। बस में क्षमता 25 यात्रियों की थी, जबकि उसमें 42 सवारियां ठूंस ठूंस कर बैठाई गई थीं.

PM ने जताया शोक

राष्ट्रपति ने भी जताया शोक

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे को लेकर दुःख जताते हुए कहा कि ” ”लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है. ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *