Naresh Meena Arrested News, Naresh Meena Slap Case : राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी Naresh Meena ने पहले SDM Amit Chaudhary का कॉलर पकड़ा और फिर उन्हें थप्पड़ मार दिया। नरेश मीना का आरोप है कि ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह हल्का दिखाई दे रहा था। इस मुद्दे पर मीना की एसडीएम से कहासुनी हो गई। इस घटना के बाद जब पुलिस नरेश मीना को गिरफ्तार करने गई तो समरावता गांव के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी गई। उन पर पथराव किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी हवा में फायरिंग की। अब पुलिस ने भारी बल के साथ नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया है।
भारी बल के साथ गांव में दाखिल हुई पुलिस। Naresh Meena Slap Case
हिंसा और तनाव के माहौल के बीच पुलिस पूरी तैयारी के साथ गांव में दाखिल हुई और आरोपी Naresh Meena को गिरफ्तार कर लिया। नरेश मीना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस भारी बल के साथ गांव के अंदर गई। मीडिया को गांव में घुसने से रोका जा रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले जा रही है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान नरेश मीना के समर्थकों ने हंगामा किया।
गिरफ्तारी से पहले क्या बोले Naresh Meena
गिरफ्तारी से पहले फरार आरोपी नरेश मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी कहानी बताई। Naresh Meena ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में SDM Amit Chaudhary को थप्पड़ मारने का कोई अफसोस नहीं जताया। नरेश मीना ने कहा कि एसडीएम की कोई जाति नहीं होती। चाहे वह किसी भी जाति का हो, मैं उसे पीटता। उसके तौर-तरीके सुधारने का यही एक उपाय है। Naresh Meena ने आगे कहा कि हम उसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हमारे लिए खाने का इंतजाम नहीं किया गया। मैं यहीं था, तभी मैं बेहोश हो गया और मेरे समर्थक मुझे अस्पताल ले गए। नरेश मीना ने कहा कि मेरे समर्थक मुझे दूसरे गांव ले गए, जहां मैंने पूरी रात आराम किया। जो कुछ भी हुआ, वह पुलिस ने किया है।
आरएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद आरएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और चुनाव में ड्यूटी सुनिश्चित कराने की मांग की।RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि अफसरों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने आरोपी नरेश मीना के भविष्य में चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की भी मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की जल्द ही बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Read Also : http://Naresh Meena के समर्थकों का फिर बवाल, SDM Amit Chaudhary थप्पड़कांड से राजस्थान में बवाल!