Site icon SHABD SANCHI

रीवा में खैरी गांव में बाढ़ से फंसे 23 लोगों का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

flood in Rewa

flood in Rewa

SDRF rescues 23 people trapped by flood in Khairi village in Rewa: रीवा जिले में लगातार दो दिनों से हो रही भीषण बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बीहर और टमस नदी अपने रौद्र रूप में हैं, जिनका जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। चोरहटा थाने के अंतर्गत खैरी गांव में रात को अचानक नाले में आई बाढ़ के कारण 23 लोग अपने घरों में फंस गए थे। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विकास पांडे के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाकी लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं और उन्होंने निकलने से मना कर दिया।

एसडीआरएफ ने अन्य क्षेत्रों में भी रेस्क्यू कार्य किए। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के टीकर में घरों में 3-4 फीट पानी घुस गया था, लेकिन जनहानि नहीं हुई। सिलपरा अंडरपास में दो वाहन फंस गए थे, और बिछिया में नए तालाब के पास जलभराव की स्थिति थी। रोसर और कुठुलिया में भी जलभराव की समस्या देखी गई है। एसडीआरएफ ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से पानी से दूर रहने की सलाह दी है। प्रशासन का दावा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है।

Exit mobile version