टीकमगढ़। एमपी के मंडला में पदस्थ वन विभाग का एसडीओं टीकमगढ़ में रह रही अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आधी रात को जा पहुचा। तो वही महिला के पति को इसकी भनक लग गई और वह घर का दरवाजा बाहर से बंद करके पुलिस बुला लिया। जिसके बाद वन अफसर और उसकी प्रेमिका वन कर्मचारी की लव स्टोरी सामने आ गई। वही महिला के पति के आवेदन पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सरकारी गाड़ी से 400 किमी का सफर कर पहुचा था एसडीओ
मंडला में पदस्थ एसडीओं श्रीराम सूत्र टीकमगढ़ में रह रही वन विभाग की कर्मचारी एवं अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सरकारी गाड़ी से 400 किलोमीटर का सफर तय करके पहुचा था। रात तकरीबन डेढ़ बजे वह अपनी महिला मित्र के घर पहुचा था। जहा महिला का पति दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और घर के बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया। उसके पति का कहना है कि उसे पहले से ही शक था कि उसकी पत्नी का लफड़ा है। वह उसे रंगेहाथ पकड़ ना चाहता था। पति का आरोप है कि दोनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है।
ऐसे हुई थी जान पहचान
टीकमगढ़ वन विभाग में पदस्थ महिला का प्रेम प्रसंग विभाग के ही एसडीओ से चल रहा है। प्रेमी एसडीओ श्री राम सूत्रकर वर्तमान में मंडला में पदस्थ है। इससे पहले टीकमगढ़ में पदस्थ था, तभी से महिला वन कर्मी से दोस्ती हुई थी। महिला को अनुकंपा नियुक्ति मिली है और उसने रामगोपाल अहिरवार से दूसरी शादी की है। पीड़ित पति रामगोपाल ने अपनी पत्नी और वन विभाग के एसडीओ से जान का खतरा बता कर एसपी को आवेदन दिया है।