Site icon SHABD SANCHI

एसडीएम ने कहा कि 22 तारीख को जमकर पटाखे फोड़िए!

anil bhana -

anil bhana -

जावरा एसडीएम ने कहा कि पिछली सात पीढ़ियां जो देख नहीं पाईं, वह हम देखेंगे। मैं चाहता हूं कि दिवाली फीकी पड़ जाए 22 तारीख के आगे. हमने 250 लोगों को पटाखों के लाइसेंस जारी किए हैं. जीभर के पटाखे फोड़िए। कोई पॉल्यूशन नहीं होता। यह सदी का सबसे बड़ा इवेंट है.

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्साह आम लोगों के साथ शासकीय अधिकारियों में भी है. रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना ने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है, रामराज्य की स्थापना होने पर मुझे गर्व है, गर्व है मुझे मंदिर बनने पर. एसडीएम ने कहा कि पिछली सात पीढ़ियां जो देख नहीं पाईं वह हम देखेंगे।

जावरा एसडीएम ने कहा कि पिछली सात पीढ़ियां जो देख नहीं पाईं, वह हम देखेंगे। मैं चाहता हूं कि दिवाली फीकी पड़ जाए 22 तारीख के आगे. हमने 250 लोगों को पटाखों के लाइसेंस जारी किए हैं. जीभर के पटाखे फोड़िए। कोई पॉल्यूशन नहीं होता। यह सदी का सबसे बड़ा इवेंट है.

दरअसल जावरा में श्री गीता भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में 84वां गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. राष्ट्रसंत नमन वैष्णव श्री राम कथा सुना रहे हैं. इसी कार्यक्रम में एसडीएम अनिल भाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी बात कही.

एसडीएम ने कहा कि ये शासकीय कार्यक्रम है

एसडीएम ने कहा कि हमने कोशिश की है कि एलईडी भी लगाएंगे। पूरा शहर अलग रंग में नजर आएगा। मेरी विधायक जी से बात हुई है. बैठक रखने के लिए कहा है. हमने भी कहा कि कोई कसर नहीं रखेंगे। आप चिंता न करें। यह शासकीय कार्यक्रम है. सांस्कृतिक कार्यक्रम है. राष्ट्रीय व धार्मिक कार्यक्रम है. सांस्कृतिक कार्यक्रम है. हम इस कार्यक्रम को जैसे होली, दिवाली, 15 अगस्त, 26 जनवरी मानते हैं उसी तरह से आन-बान-शान से मनाएं।

एसडीएम ने जनता के बीच आयोजन समिति से भी कहा कि मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि हर मंदिर में दीये जलेंगे। हर मंदिर की साफ़-सफाई हो. पिपलौदा व जावरा तहसील के जितने भी मंदिर हैं वहां साफ-सफाई हो. पूजा अर्चना हो. जितने भी शासकीय मंदिर हैं, आप समझिए कि जिनके भी बिल आएंगे वो आज से स्वीकृत हो गए.

Exit mobile version