SDM removed encroachment in Sirmaur: रीवा जिले के नगर परिषद सिरमौर में घनश्याम बड़गैया की दुकान को एसडीएम आर के सिन्हा के निर्देशन पर सिरमौर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में हटा दिया गया। वहीं अतिक्रमण हटाए जाने से आक्रोशित लोग एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिरमौर नगर परिषद के अंतर्गत घनश्याम बड़गैया की दुकान को एसडीएम आर के सिन्हा के निर्देशन पर सिरमौर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में हटा दिया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी उमेश प्रजापति थाना प्रभारी जेपी पटेल और सिरमौर पुलिस के साथ ही साथ रीवा का भी पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद रहा। साथ ही तहसीलदार बिंदु तिवारी, आरआई, पटवारी, नायब तहसीलदार सहित सीएमओ मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध कर रहे घनश्याम बड़गैया व उनके लड़कों को बतौर सुरक्षा पुलिस थाने ले गई। जब इसकी भनक अधिवक्ताओं को लगी तो तत्काल अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोविंद तिवारी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और कहा गया कि हम लोगों को अतिक्रमण गिराने का आदेश दिखाया जाए जिस पर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम आर के सिन्हा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संपूर्ण जानकारी देते हुए समझाइश दी। लेकिन अधिवक्तागण संतुष्ट नजर नहीं आए।