SDM Hanuman Ram Arrested : पेपर लीक मामले में SDM Hanuman Ram गिरफ्तार, SOG ने की कार्रवाई

SDM Hanuman Ram Arrested : जैसलमेर के फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमान राम को एसओजी ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर से आई एसओजी की टीम ने बुधवार तड़के उन्हें दबोच लिया। एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसडीएम हनुमान राम को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। एसओजी अब जयपुर मुख्यालय में एसडीएम हनुमान राम से पूछताछ करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम द्वारा 3 दिन पहले पकड़े गए पेपर लीक के मास्टरमाइंड पति नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा ने पूछताछ में एसडीएम हनुमान राम का नाम लिया है। संभवत: इसी शक के आधार पर जयपुर एसओजी टीम ने हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। अब पूछताछ के बाद ही उनकी गिरफ्तारी की बात सामने आएगी। फतेहगढ़ एसडीएम हनुमान राम की गिरफ्तारी की खबर से जिले में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। हर कोई इस मामले पर चर्चा कर रहा है।

पति-पत्नी के पकड़े जाने पर नाम सामने आया। SDM Hanuman Ram Arrested

तीन दिन पहले रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन तर्पण चलाकर एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड पति-पत्नी को एक ही समय में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था। पति नरपतराम गोवा में फरार था, जबकि पत्नी इंद्रा जोधपुर में पाल रोड स्थित खेमे का कुआं स्थित मकान में पहचान छिपाकर छिपी हुई थी। दोनों को साइक्लोनर टीम ने एसओजी के सुपुर्द किया था। पति की गिरफ्तारी की भनक लगते ही पत्नी भागने की फिराक में थी, लेकिन उससे पहले ही पकड़ ली गई।

एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड जालोर का रहने वाला है।

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड नरपतराम (29) पुत्र शंकरराम विश्नोई निवासी बरानिया, बागोड़ा, जालोर को गोवा में शराब की दुकान से और उसकी पत्नी इंद्रा (27) को जोधपुर में पाल रोड स्थित खेमे का कुआं स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया। एसओजी धोखाधड़ी कर एसआई परीक्षा पास करने वाले हरखू जाट तक पहुंच गई थी।

बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं हनुमान राम। SDM Hanuman Ram Arrested

गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के बिसारणिया निवासी हनुमानराम विरदा ने सितंबर 2021 की आरएएस परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की है। हनुमानराम 2016 से लगातार आरएएस की तैयारी कर रहे थे और दूसरे प्रयास में आरएएस में 22वीं रैंक हासिल की। आरएएस हनुमानराम बाड़मेर के छोटे से गांव बिसारणिया के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पिता कौशला राम, मां पेम्पो देवी और दो भाई और छह बहनें हैं। पिता और भाई गांव में खेती करते हैं।

फरवरी 2025 में फतेहगढ़ एसडीएम के पद पर ज्वाइन किया।

हनुमान राम ने 2016 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ से आरएएस की तैयारी की। 2016 में उन्होंने आरएएस परीक्षा दी, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाए। फिर 2018 में उनका चयन बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग में कंप्यूटर सहायक के पद पर हुआ। सरकारी नौकरी करते हुए भी उन्होंने आरएएस की तैयारी नहीं छोड़ी और फिर आरएएस में आ गए। हनुमान राम की पहली पोस्टिंग 13 फरवरी 2023 को चितलवाना (जालोर) में एसडीएम के पद पर हुई थी। इसके बाद वे एसडीएम बागोड़ा (सांचोर) के पद पर रहे और शिव का तबादला एसडीएम के पद पर हुआ। 11 फरवरी 2025 को फतेहगढ़, जैसलमेर में एसडीएम के पद पर ज्वाइन किया। हनुमान राम 2021 में सांख्यिकी विभाग में कार्यरत थे, फिर वे डमी कैंडिडेट बन गए और 2022 में एसडीएम के पद पर चयनित हो गए।

Read Also : GT vs RR: Gujrat Titans ने 58 रनों से जीता मुकाबला, सीजन में जीता चौथा मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *