Naresh Meena के समर्थकों का फिर बवाल, SDM Amit Chaudhary थप्पड़कांड से राजस्थान में बवाल!

Tonk Naresh Meena Rajasthan News Today In Hindi, SDM Amit Chaudhary News

Tonk Naresh Meena Rajasthan News Today In Hindi, SDM Amit Chaudhary News | Rajasthan में Naresh Meena को लेकर सियासी बवाच मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र (Devli Uniara Assembly Constituency) के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर RAS Association को IAS Association का समर्थन मिला है। दूसरी तरफ प्रदेश भर में RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर जा रहे हैं। सभी नरेश मीणा की ग्रिफ्तारी को लेकर अड़े हुए है। दरअसल बात यह है कि SDM Amit Chaudhary को Naresh Meena ने थप्पड़ मारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया।

Tonk Naresh Meena Rajasthan News Today In Hindi | SDM Amit Chaudhary News

नरेश मीणा की ग्रिफ्तारी को लेकर RAS के साथ अब IAS Association सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी मांग का समर्थन किया है। एसोसिएशन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे मामले में सख्त निर्देश दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में आज सभी आरएएस ऑफिस तो पहुंचेंगे, लेकिन कलम नहीं चलाएंगे। वहीं, टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा पर पूरे मामले में ढिलाई के आरोप लगे है।

एसोसिएशन की महासचिव नीतू राजेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटना बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। चुनाव में निष्पक्षता के साथ काम कर रहे एसडीएम अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सबने देखा।

ऐसे में अब पूर्व में निर्धारित घोषणा के अनुसार गुरुवार को कोई भी आरएएस कल नहीं चलाएगा। लेकिन यह तय है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती जब तक पेन डाउन हड़ताल रहेगी। नीतू राजेश्वर ने कहा कि इस तरह की घटना के बाद आरएएस अधिकारियों में रोष है।IAS एसोसिएशन, तहसीलदार संघ, पटवार संघ, सचिवालय कर्मचारी संघ, सचिवालय अधिकारी संघ सहित अन्य संगठनों ने भी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग का समर्थन किया है।

आरोप है कि देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन और पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *