MP News: कार सवार सभी लोग उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर जा रहे थे। निंबाहेड़ा डिप्टी एसपी बद्रीलाल राव ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद रॉन्ग साइड में चली गई, जो कि सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गई।हादसे में कार सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। सभी आपस में रिश्तेदार थे।
Chittorgarh Road Accident: चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा इलाके में रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। नीमच-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में कार सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। कार सवार सभी लोग उज्जैन से चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर जा रहे थे। सभी श्रद्धालु उज्जैन के रहने वाले हैं।
निंबाहेड़ा डिप्टी एसपी बद्रीलाल राव ने बताया कि हादसा जलिया चेक पोस्ट के पास हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद रॉन्ग साइड में चली गई, जो कि सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गई। सभी श्रद्धालु उज्जैन के रहने वाले हैं। हादसे में गौरव (32), संजय उर्फ संजू (42), अनिल (18) और ड्राइवर राजेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। सभी आपस में रिश्तेदार थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
घायलों में दीपक (39), योगेश (20) और सुनील (28) शामिल हैं। ये भी उज्जैन के रहने वाले हैं। घायलों को एम्बुलेंस से निंबाहेड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
डिप्टी एसपी बद्रीलाल ने बताया कि रात में ही पुलिस ने स्कॉर्पियो को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया था। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घायल दीपक ने बताया कि मैं अपने साले गौरव, साडू संजय और उनका बेटा अनिल, सुनील, गांव के योगेश और स्कॉर्पियो ड्राइवर राजेश के साथ सहित सांवलिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे। मंदिर मात्र 40 किलोमीटर पहले गाड़ी ट्रक से टकरा गई।