Site icon SHABD SANCHI

सीधी में बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो कार पलटी

Scorpio car overturns while trying to save bike in Sidhi

Scorpio car overturns while trying to save bike in Sidhi

Scorpio car overturns while trying to save bike in Sidhi: सीधी जिले के झाझ गांव में रविवार दोपहर करीब एक बजे बाइक को बचाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो कार पलट गई। हादसे में कार चालक के सिर में गंभीर चोट आई है।

रामपुर नैकिन थाना पुलिस के मुताबिक, स्कॉर्पियो रीवा जा रही थी, तभी अचानक उसके सामने बाइक आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। कार पहले मंदिर की दीवार से टकराई। फिर होल्डिंग पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल चालक को रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा रेफर किया गया। चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। रामपुर नैकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version