Sidhi News: सीधी में चलती हुई स्कूटी में उठने लगीं आग की लपटें …

Scooty caught fire

Scooty caught fire in sidhi : सीधी में एक चलती हुई टीवीएस जुपिटर स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना मंगलवार कोतवाली रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास की है। घटना के दौरान आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। और उन्होंने पानी और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। इस पूरी घटना का बुधवार को एक वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें इस पूरी घटना को देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी से पहले धुआं निकला और फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *