रीवा-प्रयागराज हाईवे पर स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर, 6 बच्चे घायल, मुर्गा लूटने से मची अफरा-तफरी

School van and pickup collide on Rewa-Prayagraj highway

School van and pickup collide on Rewa-Prayagraj highway: रीवा जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ी के पास रीवा-प्रयागराज हाईवे पर एक निजी स्कूल वैन की मुर्गा लोड पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार सात बच्चों में से छह बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल (SGMH) भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन बच्चों को लेकर सरस्वती स्कूल जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर तुरंत भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई।

इसे भी पढ़ें : रीवा में महिला बाल विकास अधिकारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूट, बदमाश एटीएम से भी निकाले पैसे

हादसे के बाद मुर्गा लूटने लगे लोग

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया। पिकअप वाहन में मुर्गा लोड था, जिसे देखकर कुछ स्थानीय लोग पुलिस के सामने ही मुर्गा लूटने लगे। इस अफरा-तफरी के कारण व्यवस्था बिगड़ गई और पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए सख्ती करनी पड़ी। मुर्गा लूट की इस घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा।

लापरवाही का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मुर्गा लोड पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। उधर, घायल बच्चों के परिजनों ने वैन चालक और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। मनगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की तफ्तीश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *