Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सड़क निर्माण की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली बच्चे और ग्रामीण

Rewa

Rewa

School children and villagers reached Collectorate demanding road construction in Rewa: रीवा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़क की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। मंगलवार को ग्राम पंचायत बैसा के सरपंच, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सड़क निर्माण की मांग की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार पंचवर्षीय योजनाओं से सरकारी जमीन पर मुरम डालकर बनाई गई सड़क को एक स्थानीय व्यक्ति निजी जमीन बताकर कंक्रीट निर्माण में बाधा डाल रहा है। सरपंच शुभम पांडे ने बताया कि इस समस्या को लेकर 41 बार लिखित शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने बताया कि सड़क न होने से बारिश में कीचड़ के कारण स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं, और बीमार होने पर न तो एंबुलेंस और न ही अन्य वाहन गांव तक पहुंच पाते। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जन सुनवाई के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ, तो वे आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।

Exit mobile version