Vindhya: स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रही स्कूल बस पलटी, 24 बच्चे घायल

SATANA NEWS

School bus overturned in Satna: शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला। बताया गया कि 24 बच्चे अलग-अलग गांव से बस नंबर MP 19 P 1201 में सवार होकर अपने स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान बारिश के बीच सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस गुलौहा गांव के नजदीक स्लिप होकर पलट गई.

School bus overturned in Satna: सतना जिले के नागौद में एक स्कूल बस पलट गई. हादसे में 24 स्कूली बच्चे घायल हो गए. दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायल बच्चों को नागौद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक बस नागौद के रहिकवारा स्थित बाल ज्ञान मंदिर आदर्शी स्कूल की है। 15 अगस्त की सुबह बस गुलौहा गांव के पास गुढ़ा चुनहाई पुलिया के नजदीक पलट गई. हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई.

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला। बताया गया कि 24 बच्चे अलग-अलग गांव से बस नंबर MP 19 P 1201 में सवार होकर अपने स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान बारिश के बीच सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस गुलौहा गांव के नजदीक स्लिप होकर पलट गई. हादसे में एक बच्चे के चेहरे पर चोट आई है. वहीं एक बच्चे का कंधा फ्रैक्चर हुआ है. बाकी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. सभी का घायलों का इलाज नागौद अस्पताल में चल रहा है.

हादसे की जानकारी जसो पुलिस थाने में दी गई. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, SDM एपी द्विवेदी और नागौद थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना। साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को लड्डू और समोसे भी खिलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *