भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल की सड़क पर सोमवार को स्कूल बस ने कोहराम मचा दिया। रेड लाइट होने के कारण खड़े वाहनों को कुचलती हुई स्कूल बस आगे निकलती गई। इस हादसा में लेडी डॉक्टर आयशा खान की मौत हो गई। यह हादसा भोपाल के बाणगंगा चौराहे का है। घटना के बाद लोगो में चीख पुकार मच गई।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत स्कूल बस का ब्रेेक फेल हो जाने के कारण बस सिग्नल लाइट में खड़े वाहनों में से 8 वाहनों को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई। घटना में 6 लोग घायल हो गए है, जबकि स्कूटी सवार लेडी डॉक्टर बस के नीचे आकर कुचल गई और उसकी मौत हो गई। हादसे का वीडियों वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है कि किस तरह से बस वाहनों को टक्कर मारती हुई जा रही थी, हांलाकि इस दौरान बस चालक लोगो को सड़क से हटने के लिए आवाज लगा रहा था।
लेडी डॉक्टर की 14 जून को होनी थी शादी
लेडी डॉक्टर आयशा मुल्ला कॉलोनी की रहने वाली थी। वह परिवार की इकलौती बेटी थी। बीएएमएस आयशा जेपी हॉस्पिटल में इंटरशिप कर रही थी। वह हॉस्पिटल से घर जा रही थी। 14 जून को आयशा की शादी होने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था, लेकिन इस हादसे ने शादी की खुशिया मातम में बदल दी।