Site icon SHABD SANCHI

रीवा: मार्तंड क्रमांक-2 स्कूल में संबल कार्ड के नाम पर लाखों के घोटाले का आरोप, प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग

Martand School Rewa

Martand School Rewa

Scam worth lakhs in the name of Sambal Card in Martand School Rewa: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक-2 में संबल कार्ड के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्राचार्य पर छात्रों से नामांकन और परीक्षा शुल्क के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक वसूलने और संबल कार्ड धारकों को दी जाने वाली छूट की राशि वापस न करने का गंभीर आरोप है। इस घोटाले में लाखों रुपये के गबन की बात सामने आ रही है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे परिवार को थार ने मारी टक्कर, भाई की मौत, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल

आरोप है कि कक्षा 9वीं में नामांकन के लिए 375 रुपये शुल्क लिया जाता है, जिसमें संबल कार्ड धारकों को शासन द्वारा 350 रुपये की छूट का प्रावधान है। हालांकि, प्राचार्य द्वारा छात्रों से पूरी राशि वसूलने के बाद छूट की राशि वापस नहीं की जा रही। इसी तरह, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म भरवाने के लिए 1225 रुपये शुल्क लिया जाता है, जिसमें संबल कार्ड धारकों को 1200 रुपये की छूट मिलनी चाहिए, लेकिन यह राशि भी छात्रों को वापस नहीं की जा रही।

स्थानीय लोगों और जन चर्चा के अनुसार, पिछले दो वर्षों में इस तरह के गबन से लगभग 5 लाख रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग हुआ है। इस मामले ने स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अभिभावकों और छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और संयुक्त संचालक (जेडी), रीवा से इस मामले की गहन जांच और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करते, तो वे एकत्रित होकर संभागीय आयुक्त का घेराव करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ज्ञापन सौंपने के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और जेडी, रीवा की होगी।

Exit mobile version