Scam 2003- The Telgi Story: 30 हजार करोड़ रुपए के स्टाम्प घोटाले पर बेस्ड है, हंसल मेहता की स्कैम 2003

Scam 2003: The Telgi Story

Scam 1992 The Harshad Mehta Story के निर्देशक Hansal Mehta की नई सीरीज Scam 2003 The Telgi Story रिलीज होने वाली है 

Scam 2003 Release Date: फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) की वेब सीरीज ‘Scam 1992- The Harshad Mehta Story’ तो आपने जरूर देखी होगी. जिसमे प्रतीक गांधी ने 90 के दशक के शेयर मार्केट स्कैमर हर्षद मेहता का रोल था. अब हंसल मेहता की नई सीरीज रिलीज होने वाली है जो 2003 में हुए 30 हजार करोड़ रुपए के स्टाम्प घोटाले पर बेस्ड है. इसी सीरीज का नाम है Scam 2003: The Telgi Story 

क्या स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी, सच्ची घटना पर आधारित है 

Is ‘Scam 2003′ Based On True Incident: यह सीरीज 2003 में हुए 30,000 करोड़ के स्टाम्प घोटाले पर आधारित है. यह घोटाला नकली स्टाम्प पेपर छापने वाले अब्दुल करीम तेलगी (Abdul Karim Telgi) ने किया था. अब्दुल एक वेंडर था जो ट्रैवल कंपनियों में काम करते हुए नकली स्टाम टिकट्स बनाकर बेचने लगा था. उसने नकली स्टाम्प बनाकर 30 हजार करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया था. यह घोटाला कई राज्यों में फैला था और पूरे देश को अंदर-बाहर हर तरफ से हिला देने वाला घोटाला था. 

Scam 2003 Release Date

हर्षद मेहता स्कैम 1992 से निर्देशक हंसल मेहता को बहुत सफलता मिली, इसके बाद फैंस, देश में हुए और कई घोटालों पर सीरीज बनाने की डिमांड कर रही थी. अब हंसल मेहता ने 30,000 करोड़ के स्टाम्प घोटाले पर सीरीज बनाई है जिसे लेकर फैंस उत्साहित हैं. यह सीरीज 2 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *