Site icon SHABD SANCHI

SC Court Attendant Recruitment : सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SC Court Attendant Recruitment : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नॉलेज) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होगी जो अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से एससीआई की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता जरूर जांच लें।

क्या है पात्रता?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं/मैट्रिक पास होना चाहिए और साथ ही कुकिंग/कुलिनरी आर्ट्स में 1 साल का डिप्लोमा और तीन साल का कुकिंग का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन।

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की, प्रैक्टिकल स्किल टेस्ट 70 अंकों की और साक्षात्कार 30 अंकों का होगा।

Read Also : MP Girl Meets To PM Modi : सरकारी स्कूल इस छात्रा से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घर लौटी तो हुआ जोरदार स्वागत।

Exit mobile version