Site icon SHABD SANCHI

25 अगस्त को SBI का ओपन होगा नया NFO, Active MF में करेगा निवेश

SBI NFO: SBI, MF इंवेस्टर के लिए एक नया मौका लेकर आया है. अब SBI ने डायनामिक एसेट एलोकेशन एक्टिव FoF लॉन्च करने का ऐलान किया है, गौर करने वाली बात यह है कि यह ओपन-एंडेड फंड-ऑफ-फंड योजना है. जी हां अब इस फंड की खास बात बताएं तो यह अलग-अलग एक्टिवली मैनेज किए गए इक्विटी और डेट म्यूचुअल फंड्स में निवेश करेगा. यानी आपको बैलेंस्ड और स्मार्ट पोर्टफोलियो का फायदा मिल सकता है.

कब हो रहा ओपन

गौरतलब है कि इस फंड का न्यू फंड ऑफर 25 अगस्त से ओपन होगा और 8 सितंबर तक खुला रहेगा. इस फंड का उद्देश्य Long Term में अच्छा मुनाफा देना है, वो भी ऐसे फंड्स में निवेश करके जो पहले से ही एक्सपर्ट्स द्वारा एक्टिव रूप से मैनेज किए जा रहे हैं.

SBI फंड्स मैनेजमेंट CEO ने बताया

SBI Funds मैनेजमेंट के MD और CEO नंद किशोर बताते हैं कि हमारा हमेशा से यही मकसद रहा है कि हम निवेशकों को ऐसे इनोवेटिव ऑप्शन दें, जिससे वे बदलते बाजार में भी आत्मविश्वास के साथ निवेश कर सकें. यह नया फंड ऐसी ही सुविधा देता है, जहां एक ही फंड से आपको इक्विटी और डेट दोनों का संतुलन मिल जाता है. यह फंड मार्केट कंडीशन के हिसाब से अपने निवेश का संतुलन बदलती रहेगी.

निवेशक को डायवर्सिफिकेशन, जोखिम में कमी और लंबे समय में वेल्थ बढ़ाने का मौका मिलेगा. वहीं, SBI फंड्स के डिप्टी MD और जॉइंट CEO DP सिंह बताते हैं कि आज के निवेशक चाहते हैं कि वे इक्विटी और फिक्स्ड इनकम (जैसे FD या बॉन्ड्स) दोनों में आसानी से निवेश कर सकें. यह नया फंड उन्हें एक आसान, लेकिन मजबूत निवेश का विकल्प देगा.

यहाँ निवेश करेगा यह फंड

यह SBI MF और दूसरे म्यूचुअल फंड्स की मौजूदा स्कीमों में निवेश करेगा. सीधे स्टॉक्स या बॉन्ड्स में नहीं, बल्कि पहले से मौजूद म्यूचुअल फंड्स के यूनिट्स में पैसा लगाएगा. इस फंड को दो एक्सपर्ट्स मिलकर मैनेज करेंगे, जिनमें निधि चावला इक्विटी से जुड़े हिस्से को मैनेज करेंगी और अर्धेन्दु भट्टाचार्य डेट हिस्से की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इंवेस्ट करने से पहले खर्च का रखें ध्यान

अब आपने इसके फायदों के बारे में जान लिया लेकिन अब यह भी जानना जरूरी है कि इस फंड में इंवेस्ट करते समय क्या ध्यान रखना है तो आपको दो तरह के खर्च उठाने होंगे- एक तो इस स्कीम के रेगुलर खर्च और दूसरा जिन स्कीम्स में यह फंड निवेश करेगा, उनके भी खर्च अलग से लगेंगे.

शुरुआत ₹5,000 से कर सकते हैं

SBI NFO में मिनिमम ₹5,000 का निवेश किया जा सकता है. इसके बाद आप जितना भी अतिरिक्त अमाउंट निवेश करना चाहते हैं वह 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. NFO के बाद आप कम से कम ₹1,000 से भी निवेश कर सकते हैं और उसे भी एक रुपए के मल्टीपल में बढ़ाया जा सकता है.

Exit mobile version