SBI Special FD Scheme 2025: SBI की इस योजना में करें निवेश और हर हफ्ते कमाए ₹8000

SBI Special FD Scheme 2025

SBI Special FD Scheme 2025: यदि आप भी हर हफ्ते ₹8000 कमाना चाहते हैं तो आप भी SBI की इस योजना में निवेश आरंभ कर सकते हैं। बता दें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI special FD scheme)निवेश योजना आरंभ की है। यह निवेश योजनाएं निवेशकों को सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न उपलब्ध करवा रही हैं। SBI की यह विशेष योजनाएं अमृत कलश और अमृत वृष्टि नाम से काफी लोकप्रिय है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं केवल 31 मई तक की उपलब्ध है। ऐसे में वे सभी निवेशक जो इस उच्च ब्याज दर वाली फिक्स डिपाजिट योजना में निवेश करना चाहते हैं वह 31 मई से पहले निवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

SBI Special FD Scheme 2025
SBI Special FD Scheme 2025

अमृत कलश फिक्स्ड डिपाजिट योजना(SBI amrit kalash FD)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 400 दिन की फिक्स्ड डिपाजिट योजना संचालित की जा रही है जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज प्रति वर्ष(SBI FD interest rate) दिया जा रहा है। इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि ₹1000 की निर्धारित की गई है। वहीं यहां निवेशक अपनी सुविधा अनुसार प्राप्त कर सकता है इस योजना को 31 मई तक के लिए फिर से आरंभ किया गया है।

अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपाजिट योजना (SBI amrit vrushti FD)

अमृत डिपाजिट योजना 444 दिन की योजना है जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज दर दिया जाता है। वहीं सुपर सीनियर नागरिकों को इस योजना में 7.65% की ब्याज दर प्रदान की जाती है। इस योजना में भी निवेशक ₹1000 से फिक्स्ड डिपाजिट योजना में खाता खोल सकता है। जहां निवेशक मासिक, त्रैमासिक,अर्धवार्षिक या मैच्योरिटी के रूप में ब्याज प्राप्त कर सकता है।

SBI की दोनों निवेश योजना में निवेश करने के लाभ(SBI FD ke fayde)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट और अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर निवेशक को अन्य FD की तुलना में ज्यादा ब्याज दर मिलता है। यह फिक्स डिपाजिट योजनाएं एसबीआई द्वारा संचालित की जा रही है जिसकी वजह से सरकार का समर्थन मिलता है । इस फिक्स्ड डिपाजिट योजना में निवेशक समय से पूर्व पैसा निकाल सकता है। वही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस फिक्स्ड डिपाजिट योजना का संपूर्ण विवरण निवेशक ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकता है।

और पढ़ें: Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस बचत योजना 100 रुपये के निवेश पर 26000 का ब्याज

जैसा कि हमने बताया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा यह दोनों विशेष निवेश योजनाएं केवल 31 में 2025 तक ही आरंभ की गई है ऐसे में यदि आप सुरक्षित आकर्षक रिटर्न वाली निवेश योजना की तलाश कर रहे हैं तो एसबीआई की अमृत दृष्टि एचडी और एसबीआई की अमृत कलश एचडी योजना आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है समय रहते ही इस निवेश योजना में निवेश आरंभ कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं और आकर्षक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *