SBI Share News: SBI Share Holder’s को सौगात, मिलेगा 1590 फीसदी Dividend

SBI Q4 Results Update: State Bank Of India ने Quarter Results का ऐलान किया है. SBI ने 3 मई यानी आज एक जानकारी दी है कि उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत गिरा है. जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक का नेट प्रॉफिट 18,642.59 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 20,698.35 करोड़ रुपये रहा था. नेट ब्याज की इनकम SBI का 42,774 करोड़ रुपये रहा है. बता दें, एसबीआई ने डिविडेंड का भी ऐलान तिमाही नतीजों के साथ किया है.

Operating Profit

FY 2025 में SBI का Operating profit 1 लाख करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया है. सालाना आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.89 करोड़ रुपये रहा है. इस बार ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,10,579 करोड़ रुपये रहा. वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट चौथी तिमाही में 8.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 31,286 करोड़ रुपये रहा है.

1590 फीसदी प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है कंपनी

गौरतलब है कि, SBI ने चौथी तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस बार कंपनी ने 15.90 रुपये यानी 1590 फीसदी का डिविडेंड देने का फैसला लिया है. डिविडेंड के लिए 16 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. वहीं, योग्य निवेशकों को बैंक की तरफ से भुगतान 30 मई 2025 को किया जाएगा. FY 2026 में फंड जुटाने का ऐलान किया था. बैंक ने यह पैसा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) या एफपीओ के जरिए जुटाने का प्रयास करेगी.

NPA कितना रहा?

वित्त वर्ष 2025 में नेट प्रॉफिट 70,901 करोड़ रुपये रहा है. जोकि सालाना आधार पर 16.08 प्रतिशत है. ग्रॉस परफॉर्मिंग एसेट रेशियो 1.82 फीसदी रहा है. जोकि 42 प्वाइंट्स सालाना आधार पर बेहतर हुआ है. बीते दिन बैंक के शेयर 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 800.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. पिछले एक साल में बैंक के शेयरों का भाव 3.61 प्रतिशत गिरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *