SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 Last Date In Hindi: State Bank of India (SBI) ने अपनी प्लेटिनम जयंती के अवसर पर ‘Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025’ Scheme शुरू की है।
SBI Foundation के माध्यम से लॉन्च की गई यह स्कॉलरशिप गरीब परिवारों के 23,230 छात्रों को कक्षा 9 से पोस्टग्रेडुएशन स्तर तक की शिक्षा में फाइनेंसियल हेल्प प्रोवाइड करेगी।
SBI के Chairman Challa Srinivasulu Setty ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में छात्रों को सशक्त बनाने का प्रयास है।
Personal Loan EMI: ये 13 बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानिए ₹100000 के कर्ज पर कितनी बनेगी EMI
SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 Eligibility Criteria
- भारतीय नागरिक जो कक्षा 9-12, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईआईटी/आईआईएम छात्र, चिकित्सा छात्र, विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्र या एससी/एसटी छात्र (मास्टर्स या उच्च शिक्षा के लिए) हैं।
- पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 75% अंक या 7.0 सीजीपीए होना अनिवार्य।
- परिवार की वार्षिक आय स्कूली छात्रों के लिए 3 लाख रुपये और कॉलेज छात्रों के लिए 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 Benefits
- छात्रों को 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की वार्षिक वित्तीय सहायता मिलेगी, जो कोर्स पूरा होने तक जारी रहेगी।
- यह सहायता NIRF Top 300 या NAAC ‘A’ rated institutions, IITs, IIMs, Medical field और विदेशी टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के लिए उपलब्ध होगी। एससी/एसटी छात्रों को वैश्विक स्तर की उन्नत डिग्री के लिए विशेष प्राथमिकता।
Azim Premji Scholarship 2025: ₹30000 की स्कॉलरशिप के लिए Application शुरू
SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 Application Process
Application केवल online mode में https://sbiashascholarship.co.in वेबसाइट पर जमा करने होंगे। अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 है। एसबीआई ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए इस योजना पर 90 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।यह स्कॉलरशिप आर्थिक बाधाओं को दूर कर छात्रों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें।