Site icon SHABD SANCHI

SBI Home Loan लेने के लिए कितनी Salary होनी चाहिए? जानिए EMI और पात्रता की पूरी जानकारी

SBI Home Loan

SBI Home Loan

SBI Home Loan: अगर आप अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं और आपके मन में यह सवाल आता है कि SBI Home Loan लेने के लिए आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। State Bank of India एक सरकारी बैंक है जो होम लोन के प्लांस आम लोगों के लिए आकर्षक तरीके से पेश करता है।

SBI Home Loan

₹40 लाख SBI Home Loan के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

SBI के द्वारा आप अगर 40 लख रुपए का होम लोन लेना चाहते हैं तो आपकी महीने की सैलरी कम से कम 50000 से 60000 के बीच होनी चाहिए हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका मौजूद लोन बोझ क्या है? इसके अलावा आप कितने साल के लिए और कितने खर्च का लोन ले रहे हैं।

EMI कितनी आएगी ₹40 लाख लोन पर?

मान लीजिए एसबीआई की ब्याज दर 8.5% है और आप 20 साल के लिए 40 लाख रुपए का लोन लेते हैं। तो आपकी अनुमानित एमी लगभग 34700 प्रति महीने होगी अगर आप 25 या 30 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको थोड़ी कम एमी देनी पड़ेगी लेकिन ब्याज ज्यादा देना होगा।

और पढ़ें: LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को हर महीने ₹7,000 तक कमाने का सुनहरा मौका !

Home Loan के लिए जरूरी पात्रता (Eligibility)

महिलाओं को मिलती है ब्याज में छूट

अगर आवेदन करने वाली महिला है तो एसबीआई का ब्याज दर में 0.05% का छूट मिलेगा जिससे emi और कुल ब्याज थोड़ा कम हो जाएगा। SBI Home Loan एक बहुत ही भरोसे बंद ऑप्शन है जो खास तौर पर मध्यम वर्गीय परिवार के लिए अच्छा है अगर आपकी सैलरी ₹50000 से अधिक है और आपके पास स्थिर इनकम का सोर्स है तो आप आसानी से 40 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

Exit mobile version