SBI Flipkart Credit Card Launch: भारत में ऑनलाइन शॉपिंग तेजी से बढ़ती जा रही है इसी बीच ग्राहकों को और फायदा देने के लिए एसबीआई कार्ड और फ्लिपकार्ट में मिलकर नया एसबीआई फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड लांच किया है, यह को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए ही बनाया गया है जो फ्लिपकार्ट shopsy और myntra जैसे ई-कॉमर्स साइट का उपयोग करके शॉपिंग करते हैं।

SBI Flipkart Credit Card की मुख्य विशेषताएँ
कार्ड की जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस ₹500 प्लस टैक्स रखी गई है, अगर सालाना खर्च 3.5 लाख रुपए से ज्यादा होता है तो रिन्यूअल फीस माफ की जाएगी। इसलिए कार्ड धारकों को वेलकम गिफ्ट के रूप में 1250 रुपए का ई वाउचर दिया जाता है जिसमें फ्लिपकार्ट वाउचर भी शामिल है।
कैशबैक ऑफर्स इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत हैं
अगर कैशबैक ऑफर की सबसे बड़ी खासियत के बारे में बात की जाए तो आपको
- myntra पर 7.5% का कैशबैक
- फ्लिपकार्ट, शॉप्सी और क्लियर टिप पर 5% का कैशबैक
- जोमैटो, उबर, नेटमेड्स और pvr पर 4% का कैशबैक मिलता है।
- इसके अलावा अन्य सभी खर्चों पर एक प्रतिशत का कैशबैक मिलता है।
कैशबैक का क्रेडिट बिलिंग टाइम खत्म होने के कुछ दिन बाद कैशबैक अपने आप कार्ड धारक के खाते में चला जाता है हालांकि हर कैटेगरी में अधिकतम 4000 प्रति क्वार्टर तक कैशबैक मिलता है इसके अलावा पेट्रोल पर एक प्रतिशत का छूट भी मिलता है।
और पढ़ें: Power of Compounding: कैसे 11 लाख से बनाए 9 करोड़ रुपए
किसके लिए उपयोगी है यह कार्ड?
दरअसल ये कार्ड उन लोगों के लिए उपयोगी है जो ग्राहक फ्लिपकार्ट, myntra, shopsy आदि जैसे एप्लीकेशन की मदद से लगातार शॉपिंग करते हैं या फिर ट्रेवलिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
केवल इतना ही नहीं इसके अलावा ऐसे ग्राहक जिनका सालाना खर्च 3.5 लाख से अधिक है वह रिन्यूअल फीस से बच भी सकते है।