SBI Amrit Kalash Scheme 2025: अगर आप बैंक में सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो एसबीआई के द्वारा शुरू की जाने वाली योजना SBI Amrit Kalash Scheme 2025, यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता था। जो खास तौर पर उन लोगों के लिए था जो निश्चित समय में एक अच्छा ब्याज अपने इन्वेस्टमेंट से पाना चाहते हैं।

क्या थी SBI Amrit Kalash Scheme?
SBI Amrit Kalash योजना एक तरह की विशेष फिक्स्ड डिपाजिट योजना है जिसकी अवधि 400 दिनों की थी इस योजना के तहत सामान्य ग्राहकों को एसबीआई के द्वारा 7.10% की सालाना ब्याज मिल रहा था जबकि वरिष्ठ नागरिक जो की 60 साल से अधिक है उनको 7.60% तक का ब्याज मिल जा रहा था।
कब तक थी ये योजना?
दरअसल इस योजना की शुरुआत फरवरी 2023 में हुई थी और इसे कई बार बढ़ाया भी गया अंत में इसकी आखिरी तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई जिसके बाद यह योजना बंद हो चुकी है।
और पढ़ें: सिर्फ 10 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंड, SIP से जुड़ी आसान रणनीति
इस योजना की खास बातें
अगर एसबीआई की इस योजना स्कीम के बारे में खास बात पता की जाए तो इसमें न्यूनतम निवेश ₹10000 से शुरू होता है। इसके अलावा इसमें ब्याज भुगतान मासिक, तिमाही या मैच्योरिटी पर लिया जा सकता है इस स्कीम पर मिलने वाला ब्याज taxable था। केवल इतना ही नहीं इस स्कीम में premature withdrawal और लोन की सुविधा भी उपलब्ध दी गई थी।
Amrit Vrishti FD हैं नया विकल्प
अब वर्तमान समय में जैसा कि मैंने आपको बताया SBI Amrit Kalash Scheme 2025 अब बंद हो गई है, तो एसबीआई ने एक नई स्कीम की शुरुआत की है जिसका नाम है Amrit Vrishti FD, इसमें 444 दिनों तक निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ब्याज दर 7.25% से 7.85% तक दी जा रही है, जो निवेशक की आयु पर भी निर्भर कर रही है।
कैसे करें निवेश
अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो एसबीआई की योजना में निवेश करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एसबीआई के बैंक ब्रांच में जाकर योजना की जानकारी लेकर आवेदन प्रक्रिया जानकर अप्लाई करना होता है। इसके अलावा आप चाहे तो एसबीआई की आधिकारिक एप्लीकेशन के जरिए भी निवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। आपको आवेदन करते वक्त कुछ जरूरी दस्तावेज के ही आवश्यकता होती है जैसे आईडी प्रूफ आदि।