SAYALI SATGHARE: बेटी को खेलता देख माता-पिता के छलके आंसू!

सयाली (SAYALI SATGHARE) की मां स्वाति सतघरे ने भी अपनी बेटी की तारीफ की और उसे भारत के लिए डेब्यू करने पर बधाई दी है

RAJKOT: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने डेब्यू किया, जिनका नाम सयाली सतघरे (SAYALI SATGHARE) है। शुक्रवार को टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने उन्हें डेब्यू कैप प्रदान की। इस दौरान युवा खिलाड़ी के माता-पिता भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- SMRITI MANDHANA: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खेली कप्तानी पारी, बनी 4 हजारी!

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन

24 साल की सयाली सतघरे (SAYALI SATGHARE) ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि अब उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया है। साइमा ठाकोर ने शुक्रवार को सयाली के क्रिकेट करियर की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा- सयाली जब छह साल की थी तो एक मैच देखने आई थी तभी एक गेंद उनके पास आई और उन्होंने उसे जोर से फेंका। उस वक्त ये देखकर हर कोई हैरान रह गया था।

SAYALI SATGHARE की मां हुई भावुक

वहीं सयाली (SAYALI SATGHARE) की मां स्वाति सतघरे ने भी अपनी बेटी की तारीफ की और उसे भारत के लिए डेब्यू करने पर बधाई दी। स्वाति ने कहा- आज हम बहुत खुश हैं। उन्होंने बहुत मेहनत की है और आज वह सफल हो गई हैं। हम अपनी खुशी का इजहार नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा- वह बहुत अनुशासित लड़की है। उनका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर रहता है। आज उनके पिता गणेश सतघरे और उनके कोच प्रफुल्ल नाइक ने भी जमकर तारीफ की। दोनों ने कहा- हमने इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार किया था। आज वो दिन आ गया।

51 लिस्ट ए मैचों में 20.81 की औसत

सयाली के निजी करियर को देखे तो उन्होंने 51 लिस्ट ए मैचों में 20.81 की औसत से कुल 666 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 56 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं, सतघरे के नाम 49 टी20 मैचों में 37 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *