Site icon SHABD SANCHI

Sawera Prakash: पकिस्तान के विधानसभा चुनाव में हुआ कुछ ऐसा जो अब तक नहीं हुआ!

sawera prakash

sawera prakash

Sawera Prakash: भारत की तरह पाकिस्तान में भी 2024 में लोक सभा के चुनाव होने को हैं. जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया अभी से शुरू है।  ऐसे में पकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहलीबार हुआ है जब किसी हिन्दू महिला ने सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. 

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस महिला का नाम सवेरा प्रकाश है और यह खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले की रेहनी वाली हैं. सवेरा प्रकाश ने बुनेर जिले में पीके-25 की समाया सीट के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन दर्ज कराया है.  

“पिता के नक्से कदम पर चलना चाहती हूँ”

डॉन को दिए एक इंटरव्यू में सवेरा प्रकाश ने बताया कि वो अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलना चाहती हैं और क्षेत्र के वंचितों के लिए काम करना चाहती हैं. आपको बता बड़े कि सवेरा के पिता का नाम ओम प्रकाश है जो एक रिटायर डॉक्टर हैं और वो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदसय भी रह चुके हैं. ओम प्रकाश के बाद अब उनकी बेटी सवेरा भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. 

Also read: DRONE ATTACK: एमवी केम प्लूटो जहाज पर हुए हमले की भारतीय नौसेना ने की पुष्टि

“मानवता की सेवा करना मेरे खून में है”

डॉन को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया कि मेडिकल की छात्रा होने के नाते मानवता की सेवा करना उनके खून में है. विधायक बनने के बाद वो चाहतीं हैं कि अस्पतालों में ख़राब प्रबंधन और लक्झरी को वो ठीक कर सकें। वैसे आपको बता दें कि पकिस्तान चुनाव आयोग(Election Commission of Pakistan) द्वारा हुए हालिया संसोधनो में सामन्य सीटों पर पांच फीसदी महिला उम्मीदवारों को शामिल करना अनिवार्य है.

Visit our youtube channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version