Sawan Special Train for Baba Mahakal Nagri Ujjain: सावन के महीने में अगर आप भी बाबा महाकाल के दर्शन करने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, जी हाँ यह स्पेशल ट्रेन भोपाल से उज्जैन यानी बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी शुरूआत भी आज यानी 10 जुलाई से हो रही है. गौरतलब है कि, भोपाल से यह ट्रेन रात 2 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेंगी. और उज्जैन से रात 9 बजे रवाना होकर 1.05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी.
इन स्टेशन के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा
अब सबसे महत्वपूर्ण बात बताएं की यह ट्रेन कहाँ से होकर गुजरेगी और किन स्टेशन के यात्रियों को इसका फायदा होगा. तो यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर फिर सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी और तराना स्टेशनों पर रुकेगी. इसका सीधा फायदा भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को फायदा मिलेगा. सावन के चलते लाखों श्रद्धालुओं को इस ट्रेन का फायदा मिलेगा.
Train Schedule
Train Number (गाड़ी संख्या) 09313 Ujjain-Bhopal Special 10 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से हर रोज रात 9 बजे चलेगी, जो Tarana road पर रात 9.30 बजे पहुंचेंगी. और Maksi में रात 9.45 बजे, Berchha में रात 10.02 बजे, Kalisindh में रात 10.15 बजे, अकोदिया में रात 10.35 बजे, Shujalpur में रात 10.48 बजे, Kalapipal में रात 11.05 बजे, Sehore में रात 11.36 बजे, संत हिरदाराम नगर में रात 12.40 बजे और Bhopal Railway Station पर रात 1.05 बजे पहुंचेंगी.
Return में 11 जुलाई से 1 सितंबर तक
अब बात वापसी की कर लें तो वापसी में Train Number 09314 Bhopal-Ujjain Passanger 11 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.15 बजे चलेगी. इसके बाद यह संत हिरदाराम नगर पर रात 2.38 बजे, Sehore में रात 3.10 बजे, कालापीपल में रात 3.40 बजे, शुजालपुर में सुबह 4.20 बजे, Akodia में सुबह 5.40 बजे, कालीसिंध में सुबह 5.10 बजे, बेरछा में सुबह 5.25 बजे, मक्सी में सुबह 5.55 बजे, तराना रोड पर सुबह 6.20 बजे और उज्जैन में सुबह 7.20 बजे तक पहुंचेंगी. प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेन 2-2 मिनट के लिए रुकेंगी.
पूरी ट्रेन है अनारक्षित
इंडियन रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के हिसाब से, यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्य श्रेणी का किराया लगेगा. Coach Composition के अनुसार, गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी, 2 SLRD सहित 09 कोच रहेंगे.