Site icon SHABD SANCHI

Ujjain में श्रावण-भादो महीने में भगवान महाकाल की निकलेंगी सात सवारियां, जानिए कब निकलेगी शाही सवारी

Mahakal Sawari

Mahakal Sawari

Sawan-Bhadon Mahakal Sawari Date: मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का मंदिर है। जहां की सावन महीने में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। जिसका भक्तों को बड़ी शिद्दत से इंतजार रहता है। सावन-भादो महीने में इस साल बाबा महाकाल की सात सवारियां निकाली जाएंगी। श्रावण महीने में पांच और भादो में दो सवारी निकलेगी। भगवान महाकाल की अन्तिम शाही सवारी भादो महीने में 2 सितम्बर को निकालेगी। बाबा महाकाल की सवारी को लेकर मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

बतादें कि श्रावण और भादो महीने में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को देखने और उसमें शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचते हैं। इस भव्य आयोजन के लिए महीनेभर पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लये विशेष होता है। ऐसे में सावन में महाकालेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने की कोशिश की जाएगी। जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

इन दिनों में निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक सावन-भादो महीने में कुल सात सवारी निकलेंगी। जिसमें से पहली सवारी सोमवार 22 जुलाई, दूसरी सवारी सोमवार 29 जुलाई, तीसरी सवारी सोमवार 5 अगस्त, चौथी सवारी सोमवार 12 अगस्त, पांचवीं सवारी सोमवार 19 अगस्त को सावन महीने में निकाली जायेगी। इसी तरह भादो महीने में छठवीं सवारी सोमवार 26 अगस्त और अंत में शाही सवारी सोमवार 2 सितम्बर को निकाली जायेगी।

Exit mobile version