महिलाओं के लिए गुड न्यूज़! बिजनेस करने MP सरकार दे रही ₹200000

Savitri Bai Swasahayta Samooh Vikas Yojana 2025 Madhya Pradesh Hindi News

Savitri Bai Swasahayta Samooh Vikas Yojana 2025 Madhya Pradesh Hindi News | मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिये मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह विकास योजना (Savitri Bai Swasahayta Samooh Vikas Yojana) प्रारंभ की गई है।

इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति की 10 महिलाओं के समूह गठित कर उन्हें आय जनित योजनाओं में स्वरोजगार के लिये बैंको की सहायता से वित्तीय सहायता प्रति महिला 20 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक का ऋण एवं 1 हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें: MP सरकार बिजनेस के लिए दे रही ₹25 लाख, फटाफट से चेक करें SCHEME

योजना की पात्रता एवं शर्तों में समूह की महिला सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से हो। सदस्यों की उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। समूह के सदस्य की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 55 हजार रूपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रूपये से अधिक न हो, अथवा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले पात्रताधारी योजना का लाभ लेने के लिये पात्र होंगे। समूह के समस्त सदस्य म.प्र. के मूल निवासी होना अनिवार्य है। एक परिवार से एक ही सदस्य इस योजना के लिये पात्र होगा।

सदस्य किसी बैंक अथवा शासकीय संस्था से ऋण अनुदान प्राप्त न हो। कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा बताया गया कि स्वसहायता समूह का गठन क्षेत्र की चयनित समूहों की अभिरूचि एवं व्यवसाय की स्थिति को ध्यान में रखकर 10 महिलाओं के समूह गठित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में LLB छात्र की पिटाई का आरोप, वकीलों ने थाने में किया हंगाम

पात्रताधारी समूह अपने जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशनकार्ड एवं पैन कार्ड संलग्न कर निर्धारित आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय पर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति सतना से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *