Saurabh Rajput Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput Murder Case) में एक हैरान करने वाला मोड़ आ गया है। इस केस की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने सोमवार शाम मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।
बच्ची का वजन 2.5 किलोग्राम है और मां-बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रसव सौरभ राजपूत के जन्मदिन पर ही हुआ, जिसकी हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में बंद है।
हत्या का सनसनीखेज किस्सा
यह घटना 3 मार्च 2025 को शुरू हुई जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (उर्फ मोहित) के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत (28, मर्चेंट नेवी अधिकारी) की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने कबूल किया कि वह साहिल के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। दोनों ने सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, फिर चाकू से छाती पर वार कर हत्या कर दी।
शव को बाथरूम में काटकर नीले प्लास्टिक ड्रम में भर दिया गया और सीमेंट से ढककर घर के बरामदे में छिपा दिया। 4 अप्रैल 2025 को जब सौरभ के लापता होने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा, तब ड्रम से सौरभ का शव बरामद हुआ। गिरफ्तारी के समय मुस्कान पहले से गर्भवती थी, जिसके कारण यह सवाल हमेशा से उठता रहा कि बच्ची सौरभ की है या साहिल की। मुस्कान और साहिल दोनों ही मेरठ जेल में बंद हैं, जहां साहिल जेल के फार्म पर काम करता है।
अब डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज
बच्ची के जन्म के बाद सौरभ का परिवार सवालों के घेरे में है। सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा, “हमें शक है कि बच्ची किसकी है। हम डीएनए टेस्ट करवाएंगे। अगर यह हमारे भाई की बेटी साबित हुई, तो हम उसे अपनाने को तैयार हैं।” परिवार ने बच्ची को अपनी जिम्मेदारी लेने की इच्छा जताई है, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद ही। जेल नियमों के अनुसार, बच्ची को 6 वर्ष तक मां के साथ रहने की अनुमति है, उसके बाद उसका भविष्य तय होगा।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
Facebook: shabdsanchi
Instagram: shabdsanchiofficial
YouTube: @ShabdSanchi
Twitter: shabdsanchi
