Saurabh Rajput Murder Case : बाथरूम मे काटा था सौरभ का शव, धड़ के ऊपर सोइ थी मुस्कान

Saurabh Rajput Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मौत का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पर पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची। मुस्कान नाम की महिला ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या की और फिर सब के टुकड़े कर ड्रम में भर दिया। पति सौरभ के शव को छुपाने के लिए मुस्कान ने ड्रम के ऊपर सीमेंट का गोल डाल दिया। इसके बाद मुस्कान अपने घर पहुंची और माँ से बोली कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की कर दी। दामाद की हत्या की खबर सुनकर मुस्कान की मां बोली दोनों को कड़ी सजा मिले। मुस्कान का भाई अपनी जीजा की मौत के बाद से भी सदमे में है। 

सौरभ की हत्या से पहले का वीडियो वायरल

सौरभ राजपूत हत्या (Saurabh Rajput Murder) के मामले में एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सौरभ की हत्या के पहले का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो क्लिप 28 फरवरी को सौरव और मुस्कान की बेटी पीहू के जन्मदिन की है। इस वीडियो में दोनों दंपति अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच सौरव लंदन लौटने के लिए अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने वाला था। लेकिन वह लंदन पहुंच पाता इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। उसकी हत्या से पहले मुस्कान ने सौरभ का पासपोर्ट भी छुपा दिया था। 

2019 से मुस्कान रच रही थी हत्या की साजिश 

मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की स्क्रिप्ट तब लिखनी शुरू की जब वह अपने कक्षा 8 के साथी साहिल से स्नैपचैट पर मिली थी। स्नैपचैट के जरिए दोनों के बीच में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। साल 2019 से दोनों के बीच में प्रेम संबंध था। इस दौरान मुस्कान का पति सौरभ विदेश में रहता था। इसलिए मुस्कान और साहिल के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। 

मुस्कान साहिल को करती थी कंट्रोल | Muskan And Sahil crime

मुस्कान ने स्नैपचैट पर फर्जी आईडी बनाई थी। इसी आईडी पर वह साहिल से बात करती थी। मुस्कान साहिल को उसकी मरी हुई मां का नाम लेकर उसे इमोशनल कण्ट्रोल मे करती थी। मुस्कान नहीं साहिल को उत्साह था कि वह उसके पति की हत्या कर दे। उसने साहिल के मन में बात डाली थी अगर वह उसके पति की हत्या कर देगा तो उसकी मरी हुई मां की आत्मा को शांति मिलेगी। बता दें कि साहिल की मां की मौत 17 साल पहले ही हो गई थी।

Muskaan Rastogi ने स्नैपचैट पर लिखी गई थी मर्डर स्टोरी 

मुस्कान का प्रेमी साहिल अपनी मां को बहुत प्यार करता था। इसलिए जब भी मुस्कान उसकी मां की कसम देती थी तो वह उसकी बात मानने के लिए तैयार हो जाता था। मुस्कान ने मैसेज में साहिल को सौरभ की हत्या करने की बात कही थी। नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की प्लानिंग बनाई थी। दोनों गांव जाकर यह भी पता लग रहे थे की जानवर के मरने के बाद उन्हें कहां दफनाया जाता है ताकि सौरभ की हत्या के बाद उसके शव को वहां दफनाया जा सके।मुस्कान मैसेज में जानबूझकर ऐसा लिखती थी कि सौरभ के मां-बाप मुझे मारना चाहते हैं। ऐसा लिखकर वही जताना चाहती थी की सौरभ की हत्या के बाद लोग उसपर और साहिल पर शक ना करें।

Saurabh Rajput Murder Case : ऐसे हुई थी सौरभ की दर्दनाक हत्या 

मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए 22 फरवरी 2025 को शारदा रोड स्थित एक डॉक्टर के यहां खुद के डिप्रेशन होने की बात कह कर नींद की दवाइयां लिखवाई थी। इसके बाद उसने कुछ दवाइयां गूगल बस सर्च करके भी अच्छी और उन्हें खुद डॉक्टर के पर्चे पर लिख दिया। फिर उसी डॉक्टर के पर्चे से उन दवाइयां को खरीद लाई। इसके अलावा उसने मीट काटने वाली ₹800 की दो चाकू भी खरीदी और ₹300 में उसतरा और पाली बैग खरीदा। मुस्कान ने साहिल को सब्जी में नींद की दवा मिलाकर खिला दी। सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने साहिल को अपने कमरे में बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। 

शव के टुकड़ों के साथ रात भर सोए थे दोनों 

सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान ने उसके शव के टुकड़े किए। दोनों ने सब को बाथरूम में ले जाकर उसतरे से उसकी गर्दन काटी थी। सौरभ की सब के टुकड़े करने के बाद साहिल ने 24 घंटे तक उसका काटा हुआ शेर और कलाइयों से कटे हाथ अपने घर पर रखे थे। जबकि मुस्कान सौरभ का थर्ड अपने बिस्तर के बॉक्स में रखा था। कल रात भर इस बिस्तर पर सोई भी थी। दोनों की योजना थी कि सब के टुकड़ों को पॉली बाग में भरकर फेंक देंगे। लेकिन वह लोग शव को ठिकाने नहीं लगा सके और टुकड़ों को अपने पास अलग-अलग रख रहे। 5 मार्च को दोनों ने घंटाघर से ड्रम खरीदा और पॉलीबैग में रखे शब्द के टुकड़ों को उसमें डाल दिया। उसके बाद मुस्कान ने सीमेंट का घोल भी ड्रम के ऊपर से डाल दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।

कोर्ट मे सिंदूर लगाकर पहुंची थी मुस्कान | Saurabh Murder Case

हत्या के बाद मुस्कान अपने घर पहुंची थी और सौरभ की हत्या की जानकारी दी। मुस्कान ने अपनी मां के बार-बार पूछने पर बता दिया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरव की हत्या कर दी है। जिस पर मां ने मुस्कान को डाटा और साहिल को करी सजा देने की मांग की। पुलिस ने साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है। साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की वारदात को कबूल भी कर लिया। मुस्कान जब कोर्ट पहुंची तो उसके माथे पर सिंदूर लगा था। मीडिया ने जब पूछा कि उसने सिंदूर किसके नाम का लगा रखा है तो पहले वह घर कर देखती है फिर वह सर नीचे कर लेती है। 

Also Read : RSS Reaction on Aurangzeb : भाजपा ने जिसे बनाया मुद्दा, आरएसएस संघ ने कहा- ‘औरंगजेब अप्रासंगिक …’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *